कॉटन में डिज़ाइन्स और वेराइटी कम होने की वजह से लोग कुछ भी फैब्रिक से बने कपड़े उठा लेते हैं. जिससे चिलचिलाती गर्मी तो लगती ही है साथ ही शरीर पर खुजली, घमोरियां और दाने होने का खतरा भी बना रहता है.
गर्मियां आ चुकी हैं और इस मौसम में पसीने से बचने के लिए लोग हल्के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. हल्के कपड़ों के नाम पर ज्यादातर लोग कॉटन फैब्रिक चुनते हैं, लेकिन कॉटन में डिज़ाइन्स और वेराइटी कम होने की वजह से लोग कुछ भी फैब्रिक से बने कपड़े उठा लेते हैं. जिससे चिलचिलाती गर्मी तो लगती ही है साथ ही शरीर पर खुजली, घमोरियां और दाने होने का खतरा भी बना रहता है. इसीलिए आज यहां आपको ऐसे फैब्रिक की लिस्ट दे रहे हैं जिसे पहनने पर आपको गर्मियों में कोई भी तकलीफ नहीं होगी और आप
1. लिनेन
गर्मियों के लिए सबसे ठंडा रहा है फैब्रिक है लिनेन. यह आपके पसीने को सोखकर शरीर को कूल रखता है. इस फैब्रिक में रिंकल बहुत जल्दी पड़ते है, लेकिन आप इन्हें हैंगर में टांग पानी स्प्रे कर ठीक कर सकते हैं. गर्मियों में इस फैब्रिक की शर्ट, कुर्ता, सूट, साड़ी और टी-शर्ट बहुत अच्छा लुक देंगी
2. शॉम्ब्रे डेनिम की तरह दिखने वाला ये फैब्रिक गर्मियों में आपको कूल लुक देने के साथ-साथ एयर कंडीशनर की तरह काम करता है. यह बहुत लाइटवेट फैब्रिक है, जो धुलाई के साथ और सॉफ्ट होता जाता है. गर्मियों में इस फैब्रिक की शर्ट, कुर्ता, स्कर्ट और पैंट ट्राय करें.